लोहरदगा । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कल्याण विभाग, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, सहकारिता, खेल, पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा विभाग के वित्तीय वर्षों में आवंटन व व्यय की समीक्षा की गई। कल्याण विभाग अंतर्गत सरना, मसना घेराबंदी, धुमकुड़िया हाउस निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, बिरसा आवास निर्माण आदि की समीक्षा की गई। समाज कल्याण अंतर्गत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सामूहिक विवाह, अंतिम संस्कार सेमिनार मद में व्यय, केंद्र प्रयोजित अभियान मद में व्यय की समीक्षा की गई। कृषि में कर्मशाला, प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार मद, एनएफएसएम मद, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मद की समीक्षा की गई और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राशि व्यय हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के बीच योजना का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य देने किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा निर्मित तालाब के पास भी पीएमकेएसवाई योजना का लाभ दिये जाने का निदेश दिया गया। विभिन्न विभागों में प्रचार-प्रसार मद में शेष रह गई राशि से नगर भवन, लोहरदगा में छात्र-छात्राओं के लिए कॅरियर काउंसलिंग-सह-रोजगार मेला आयोजित करने का निदेश दिया गया। साथ ही इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किये जाने का भी निदेश दिया गया। बैठक में समाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीसी ने की सरना, मसना घेराबंदी, धुमकुड़िया हाउस निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
