लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जेएसएलपीएस के सीएमटीसी भवन में हर्बल गुलाल निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा पलाश के फूल, चुकंदर, पालक, गुलाब जल के जरिये ये हर्बल गुलाल तैयार किये गये हैं। उपायुक्त द्वारा दीदीयों के इस प्रयास को सराहा गया और होली त्यौहार को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों से इस हर्बल गुलाल का प्रयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी नारायण राम, जेएसएलपीएस डीपीएम, लोहरदगा प्रकाश रंजन, धारा महिला मंडल कुजरा, बादल आजीविका सखी मंडल पेशरार और किरण आजीविका सखी मंडल लोहरदगा समूह की दीदीयां उपस्थित रहीं।
डीसी ने हर्बल गुलाल निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया
