लोहरदगा। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय एवं आवासीय उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्ग 6,7 एवं 8 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 मार्च को जिला के पांच परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा 11 बजे पूर्वाहन से 2 बजे अपराह्न तक संचालित होगी। परीक्षा में कुल 2595 छात्र, छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु उड़नदस्ता, गश्ती दल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है। जिनमें प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में 675, उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा में 400, उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, लोहरदगा में 300, मंजूरमती उच्च विद्यालय, लोहरदगा में 651, कस्तुरबा बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा में 596 शामिल है। बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द कम से कम 100 मीटर की दूर तक धारा-144 के अंतर्गत लागू किये जाने का आदेश उपायुक्त लोहरदगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी लोहरदगा को दिया गया है।परीक्षा आयोजन, व्यवस्था के वरीय प्रभार में परियोजना निदेशक, आईटीडीए, लोहरदगा होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त, लोहरदगा की ओर से निदेश दिए गए हैं।