लोहरदगा । होली को लेकर जिले के युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। गुरुवार से ही चौक चौराहे पर युवाओ में होली की खुमारी देखी गई। युवा वर्ग के लोग अलग अलग तरीके से होली को बेहतर ठंग से मनाने में जुटे हुए हैं। वही प्रखण्ड क्षेत्र में बाजार में रौनक देखने को मिली। सभी स्थानों पर रंग, गुलाल, पिचकारी एवं पटाखो की बिक्री जोरो पर हो रही है। चौक चौराहे होली सामग्री से पटा नजर आ रहा है। लोग रंग, पिचकारी, गुलाल, अबीर, बम, पटाखे एवं पकवान सामग्री लेते देखे जा रहे है। लोगों की माने तो इस वर्ष बेहतर तरीके से रंगारंग तरीके से होली का त्योहार मनाया जाएगा। जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन कर लोग खुशियों को एक दूसरे के साथ बाटेंगे। कहा जाय तो होली के रंगों में लोग डूबने में आतुर नजर आ रहे हैं। वही गांव घरो में भी लोग होली को लेकर काफी उत्साहित हैं। लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों में होली का बाजार गर्म है।