लोहरदगा। फागुन माह के फागुन महोत्सव पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने श्रीश्याम महोत्सव मनाया। जिसमें निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर पर श्रीश्याम जी के तस्वीर का अलौकिक श्रृंगार करते हुए कई प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया। सभी महिलाएं एक-दूसरे को आपस में गुलाल लगाकर फागुन की बधाइयां दी। ठाकुरबारी मंदिर परिसर गुदरी बाजार से सभी महिलाएं श्री श्याम जी का ध्वजा अपने- अपने हाथों में लेकर पैदल श्याम जी के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए और निर्माणाधीन श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर पहुंच श्री श्याम जी का भजन कीर्तन किया। श्याम जी के मधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। उसके उपरांत आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया. इस फागुन श्याम महोत्सव पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सराफ ने सभी को बधाई व शुभकामना दी. महोत्सव पर शकुंतला राजगढ़िया, कल्याणी पोदार, मंजुला केडिया, ममता बंका, अनीता पोद्दार, अंजलि सर्राफ, प्रीति बंका, सीमा केडिया, रेणु सर्राफ, मंजू मोदी, वर्षां पोद्दार, अंकिता बंका, मंजू पोद्दार, अनीता पोद्दार, रज्जू मोदी, रिशु पोद्दार, नेहा अग्रवाल, नीतू मित्तल आदि मौजूद थी।