लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठीटोला में आयोजित एक शादी समारोह में अचानक मातम छा गया. जहां पूरे गांव में शादी समारोह को लेकर उत्साह का माहौल था, तो दूसरे ही क्षण शादी समारोह में मातम छा गया। घटना के बाद वर तथा वधू पक्ष ने मिलकर आपसी सहमति से सादे समारोह में शादी की रस्म अदा की। विदाई के बाद दोनों पक्ष के लोग कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बताया जाता है कि लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के कीता गांव निवासी पांडू उरांव के पुत्र मनोज उरांव की शादी कुड़ थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठीटोला निवासी सुखदेव उरांव की पुत्री पूजा कुमारी के साथ तय हुई थी। मनोज उरांव अपनी दुल्हन पूजा को ले जाने के लिए बारातियों को लेकर सुबह दस बजे कोठीटोला पहुंचा। बताया जाता है कि बाराती डीजे के धुन पर नाचते गाते पिकअप वाहन के आगे चल रहे थे। पिकअप वाहन का चालक वाहन को गियर लगाते हुए चाभी लगा छोड़कर नीचे उतर गया तथा नाचते-गातें बारातियों को देखने लगा। इसी बीच किसी ने पिकअप वाहन को स्टार्ट कर दिया। गियर लगा होने के कारण वाहन स्टार्ट हो गया तथा बारातियों को कुचलते हुए आगे जाकर खेत में चला गया। घटना के बाद शादी समारोह का माहौल गम में बदल गया. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए कुड़ सीएचसी पहुंचाया। जहां एक बाराती सुरज उरांव की मौत हो गयी तथा एक दर्जन घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।