लोहरदगा । जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जिलेवासियों में होली का रंग चढ़ने लगा है. पिचकारी की दुकान सज चुकी है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन दिनों लोहरदगा का बाजार होली के रंग में डूब गया है. बाजार में हर तरह की पिचकारियां दस्तक दे चुकी हैं. शुक्रवार होने के कारण बाजार में पिचकारियों की बिक्री अचानक बढ़ गई. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से शाहरी क्षेत्र शॉपिंग करने के लिए लोग पहुंचे थे. होली को देखते हुए लोगों को रंग बिरंगी पिचकारियां सबसे अधिक आकर्षित कर रही हैं. कीमत में सस्ती और आकर्षक होने के नाते ये पिचकारियां लोगों की पहली पसंद बन गई है. दुकानों में प्रेशर गन वाली पिचकारी की सबसे अधिक डिमांड है. दुकानदार कुणाल अभिषेक ने बताया कि इस बार लोग रंग-अबीर, गुलाल तथा होली की अन्य सामग्रियों को खरीदनें बाजार आ रहे हैं. इस बार उनमें विशेष उत्साह देखा जा रहा है. रंगों के चयन के मामले में हर्बल पर ज्यादा जोर है. बाजार में चाईना के रंग गायब है. उन्होंने बताया कि इस स्वस्थ्य होली के लिए पूरी तरह से हर्बल रंगों को दुकानों में रखा गया है. वहीं लोग इस बार जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो बाजार दोबारा अपनी पुरानी रफ्तार पर लौट रहा है. इस क्रम में राणा चौक स्थित पिचकारी का स्टॉल लगाए दुकान के संचालक कुणाल अभिषेक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इतने लंबे समय के बाद होली के बाजार में रौनक लौटी है. होली को लेकर युवाओं सहित बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. लोग दुकान पर आ रहे हैं और अपनी मनपसंद पिचकारी, रंग, अबीर, मुखौटा, रंग बिरंगे बाल, हैप्पी होली की टीशर्ट सहित अन्य कई होली के आइटम खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया उनके यहां पिचकारी 25 रुपए से लेकर 500 रुपए तक उपलब्ध है. वहीं पानी वाली रंग 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक, अबीर 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक, मुखौटा 5 रुपए से लेकर 200 रुपए तक, स्प्रे रंग 60 रुपए से लेकर 100 तक, हैप्पी होली की प्रिंट की हुई टी शर्ट तथा रंग बिरंगे बाल 150 रुपए की दर से बिक रही है. कुल मिलाकर होली को लेकर लोहरदगा का बाजार हर्बल रंगो से पट चुका है।
जिलेवासियों में चढ़ने लगा होली का रंग, चाइना का माल गायब, हर्बल रंगो से पटा बाजार, जमकर हो रही खरीदारी
