लोहरदगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह का आगमन लोहरदगा में हुआ। जिनसे लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल चैंबर अध्यक्ष रितेश कुमार की अगुवाई में मिला। मौके पर पूर्वाध्यक्ष अभय अग्रवाल, सह सचिव अनीश मित्तल, सदस्य अमित कुमार सोनी, गुंजन गोयल, संजीव मित्तल, पंकज अग्रवाल, भोला अग्रवाल, भुनेश्वर साहू तथा धनन्जय अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट कर एक विज्ञप्ति सौंपी तथा उन्हें हाल ही में झारखण्ड सरकार द्वारा पारित की गयी कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 की खामियों पर चर्चा करते हुए बतलाया गया कि यह विधेयक शुद्ध रूप से किसान विरोधी, व्यापार विरोधी, उपभोक्ता विरोधी तथा इंस्पेक्टर राज एवं भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है। कहा कि हमने इस संदर्भ में विगत फरवरी माह में आंदोलन भी किया। वर्तमान में गजट आने के बावजूद फिलहाल विधेयक लागू करने पर रोक लगी हुई है। परन्तु गजट के कारण कभी भी लागू होने का संशय बना हुआ है। अतः इस विधेयक को झारखण्ड सरकार द्वारा वापस किये जाने हेतु दबाव बनाने का निवेदन किया गया एवं उन्हें अवगत करवाया गया कि झारखंड सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान यह कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा पत्राचार कर कृषि कानून लागू करने का बहुत ज्यादा दबाव है अन्यथा राज्य सरकार को विभिन्न योजनाओं में दिये जाने वाला केन्द्रांश रोक दिया जायेगा। तब कृषि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार बिल्कुल सफेद झूठ बोल रही है, ऐसा कोई पत्राचार नहीं किया गया है और ना ही कोई दबाव है। हम पूर्ण प्रयास करेंगे कि व्यापारियों के हित मे काम करें तथा इस सम्बंध में उचित संवाद झारखण्ड सरकार से हो सके।
केंद्रीय कृषि मंत्री से लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल मिला
