लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा शुक्रवार को विभिन्न विभागों की वित्तीय समीक्षा की गई। इसमें डीआरडीए, डीएमएफटी, राजस्व, आपदा प्रबंधन, श्रम विभाग के विभिन्न मदों में प्राप्त आय, व्यय की समीक्षा शामिल थी। श्रम विभाग के द्वारा संचालित संकल्प स्कीम अंतर्गत युवाओं को मेडिकल संबंधी प्रशिक्षण के लिए उप विकास आयुक्त, लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव उपस्थापित कराया जाय। आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत प्राकृतिक आपदा, कोविड-19, श्रम विभाग अंतर्गत सेमिना, आर्थिक सहायता, सर्वेक्षण, विज्ञापन, प्रचार-प्रसार, राजस्व विभाग अंतर्गत विभिन्न मद, ग्रामीण विकास अंतर्गत मशीन उपस्कर, विधायक मद समेत अन्य मदों में आवंटन, व्यय की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, कोषागार पदाधिकारी, डीएमएफटी प्रभारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल, डीडीएमओ, डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
