लोहरदगा। जेएसएलपीएस, लोहरदगा की ओर से उपायुक्त डॉ० वाघमारे प्रसाद कृष्ण और उप विकास आयुक्त समीरा एस को हर्बल गुलाल भेंट की गई। जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा ये हर्बल गुलाल सेम्बर फूल, पलाश फूल, पालक साग, हल्दी से तैयार किये गए हैं। इस मौके पर डीपीएम प्रकाश रंजन, नेहा गोरेटि मिंज, सदर बीपीओ सुमति कुमारी, किरण आजीविका सखी मंडल की ओर से शांति कुमारी तिग्गा और रेणु कुजूर उपस्थित थे।
डीसी और डीडीसी को हर्बल गुलाल भेंट की गई
