लोहरदगा । सेन्हा प्रखंड सभागार में आयोजित बीएलबीसी प्रखंड स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एलडीएम रबिन्द्र प्रसाद द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित बैंक ऑफ इंडिया बरही, बुटी, बदला, सेन्हा और सीठीयो के सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि केसीसी के लम्बित मामलों को तथा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को जल्द पूर्ण करें। वही वितीय साक्षरता के माध्यम से कैंप का आयोजन कर जनधन खाता के अलावे अन्य सामान्य खाता खोलने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही ऋण माफी योजना पर चर्चा करते हुए अटल पेंशन, मुद्रा लोन एवं अन्य योजनाओं के लिये कैंप का आयोजित कर अधिक से अधिक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि ससमय कैम्प आयोजित कर बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का तथा केसीसी योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को देने का निर्देश दिया गया। मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजय त्रिवेदी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनन्दन वैद्य, आपूर्ति पदादिकारी अमूल तिर्की के अलावे बैंक ऑफ इंडिया बुटी बदला सिथियो सेन्हा एवं ग्रामीण बैंक सीठीयो के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।
बीएलबीसी की बैठक में बैंक प्रबंधकों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
