लोहरदगा । भंडरा प्रखंड अंतर्गत बलसोता गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 432 पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीरामल स्वास्थ्य एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सेमरा के सीएचओ एवं सहिया के सहयोग से किया गया। इस दौरान सीएचओ कमलीना मिंज डाॅक्टर, सुमन पन्ना सहीया, एवं ग्रामीण जोहरा बीबी मरीज की भूमिका निभाई। नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर टीबी बिमारी के लक्षण, जांच एवं ईलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बिमारी है, जो माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस से होता है। टीबी रोग मुख्यत: फेफड़ों पर हमला करता है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है। टीबी की जांच एवं ईलाज मुफ्त में किया जाता है। टीबी बिमारी के दौरान पौष्टिक आहार लेने की जरूरत है। इसके लिए निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपया प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से मरीजों के खाते में भेजे जाते हैं। वहीं पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि संजय पांडे ने बताया कि टीबी बिमारी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने में युवा पीढ़ी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
