लोहरदगा । जिले के विभिन्न प्रखंडों से 8 लोग शुक्रवार को मक्का मदीना शरीफ उमराह के लिए रवाना हुए। रवानगी से पूर्व सभी को अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी ने जामा मस्जिद स्थित शहंशाहे लोहरदगा हजरत बाबा दुख्ख़न शाह मजार शरीफ के प्रांगण में माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उमराह के दौरान किए जाने वाले अरकानों के बारे में उन्होंने सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि हज के बाद उमराह का इस्लाम में काफी महत्व है जो लोग अपने जीवन में हज नहीं कर पाते हैं। उन्हें उमराह जरूर करनी चाहिए। उन्होंने जायरिनों को उमराह पर जाने की मुबारकबाद देते हुए जिला, राज्य व देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआ करने की भी अपील की है। मौके पर उन्होंने सभी जायरिनों को फूल का माला पहना कर तथा मुबारकबाद देकर रवाना किया। बताया गया कि लोहरदगा के विभिन्न प्रखंडों से 8 लोग रांची एयरपोर्ट से मक्का मदीना उमराह के लिए रवाना हो रहे हैं। जायरीनों में मोहिबुल्लाह अंसारी, मुस्तफा अंसारी, मजार अंसारी, मुस्लिम अंसारी, अख्तर अंसारी, ताजिम अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी तथा सलेहा बीबी शामिल हैं।
राज्य व जिले में अमन शांति और तरक्की के लिए दुआ की अपील
