लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र में बदला पंचायत के चंदकोपा ग्राम में पुवाल गांज में अगलगी से मवेशी का चारा सहित किसान का गेहूं फसल नष्ट हो गया। वहीं ग्रामीणों के सार्थक पहल से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि पुवाल गांज में आगजनी होने से चंदकोपा निवासी कोनहा उरांव के पुत्र बुद्धदेव उरांव, चमरू उरांव के पुत्र गाना उरांव, विफईया उरांव के पुत्र जगदेव उरांव के पुवाल गांज में अगलगी से किसान जगेश्वर राम के पुत्र बबलू उर्फ शंकर राम के गेहूं खेत में आग लग गया। जिससे गेहूं का फसल भी नष्ट हुआ है। इसके अलावे इरुष कुजूर के पुत्र अनूप कुजूर का राहर खेत मे आग पकड़ लिया। वहीं ग्रामीणों की सार्थक प्रयास से आग पर काबू पाया गया जिससे तैयार गेहूं फसल तथा राहर फसल को पूर्ण रूप से नष्ट होने से बचाया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों एवं चौकीदार के माध्यम से सेन्हा थाना को सूचित किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने अग्निश्याम को सूचित करते हुए आग बुझाने के दिशा में कदम उठाया। साथ ही इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी विजय कुमार को प्राप्त होते ही उनके निर्देश पर अंचल निरीक्षक चन्द्रप्रकाश मेहता घटना स्थल पहुंच अगलगी घटना का जायजा लेने में जुट गए। बताया जाता है कि घटना के उपरांत ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया और तैयार फसल नष्ट होने से बचा लिया। लेकिन आग पूर्ण रूप से नही बुझा था। और अग्निश्याम टीम घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गया।
अगलगी में मवेशी का चारा समेत फसल नष्ट
