लोहरदगा। सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर मे लगातार 38 वें निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिवीर का उदघाटन जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ व डॉ कुमुद अग्रवाल ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर किया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 33 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं इलाज करवा कर लाभान्वित हुए। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ व डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि जीव सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि यह चल रहे प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर में अब तक 1108 लोग चेकअप करा कर लाभान्वित हुए हैं। मौके पर डॉ कुमुद अग्रवाल के अलावा, महिला चिकित्सक डॉ अंजलि सुमन, हड्डी एवं नस के विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार, दंत चिकित्सक डॉ राजेश कुमार, नेत्र विशेषज्ञ के बी कुमार, अवधेश मित्तल, सहसचिव संजय चौधरी, दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
अब तक स्वास्थ्य शिविर का 1108 लोगों ने उठाया लाभ
