लोहरदगा। जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बिजली प्रभावित है। यहां के 20 गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इस संदर्भ में बिजली विभाग से कई बार बात किया गया। परंतु कोई उचित पहल नहीं किया गया है। विभाग का उदासीन रवैया और लापरवाही की वजह से लोगों को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर किसानों को फसल भी बर्बाद होने के कगार में है वही बच्चों का पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न हो गया है बावजूद विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है।
पेशरार में 15 दिनों से बिजली बंद, गांव के लोग प्रभावित
