लोहरदगा । झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला शाखा अपनी मांगों को लेकर वित्त मंत्री झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। जिसपर मंत्री ने मांग पत्र को पढ़ने के बाद 24 मार्च 2023 के बाद अपने ऑफिस प्रोजेक्ट भवन में वार्ता के लिए बुलाया है तथा उनकी मांगों को जायज बताते हुए समस्या को निदान करने का आश्वासन दिया। मिलने वालों में समसुल अंसारी के अलावा जिला सचिव निजावत अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मिथिलेश यादव, अन्नू मुंडा, सहाय खलखो, अनिरुद्ध म्हली, प्रभु मिंज, सुजीत, सुमरा उरांव, सरजू यादव, सुखदेव, अनिल कुजुर, कृष्णा महतो शामिल थे।
मंत्री से मिला झारखंड राज दफादार चौकीदार पंचायत का प्रतिनिधिमंडल
