लोहरदगा । केन्द्रीय महावीर मंडल के तत्वावधान में आज 14 मार्च दिन मंगलवार को संध्या 6:30 बजे गुदरी बाजार लोहरदगा स्थित शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगल महाआरती का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी केन्द्रीय महावीर मंडल के संरक्षक, पदाधिकारी, सभी महाविरी अखाड़ों के सनातनी बंधु, भगिनी, माता बहन को शामिल होने की अपील की गई है। ये जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गई है।