लोहरदगा। अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित झारनेट सभागार में किया गया। बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, सभी स्टेटिक दण्डाधिकारी, प्रश्न पत्र-सह-गश्ती दल आदि के साथ चर्चा की गई व आवश्यक निदेश दिये गये। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजित करना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए। संबंधित विषय की परीक्षा के पूर्व निर्धारित समय में प्रश्न-पत्र प्राप्त कर लिये जायें और परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया जाय। परीक्षार्थियों को समय से उचित जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा दिया जाय। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र कमरे में पंखा, पीने का पानी की व्यवस्था, कमरे में प्रकाश, विद्युत की व्यवस्था, ओआरएस घोल की व्यवस्था हो। शौचालय की व्यवस्था हो जिसके साफ-सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन हो। बेंच-डेस्क की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान बना ली जाय। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस-बल पूरी तरह से मुस्तैद रहें और विधि-व्यवस्था बनाये रखें। किसी प्रकार का कोई भी कन्फ्यूजन ना रहे। केंद्राधीक्षक और जोनल दण्डाधिकारी के बीच बेहतर तालमेल रहे। अनुशासन बना रहे। कोषागार पदाधिकारी द्वारा परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिका, ओएमआर सीट की पैकेजिंग व सील करने की जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, कोषागार पदाधिकारी अनीता थेलमा मिंज, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, स्टेटिक दण्डाधिकारी व केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित
