पिछड़ा वर्ग बहुल पोषक क्षेत्र के दावे पर मयंती कुमारी को आंगनबाड़ी सेविका के पद के लिए किया गया चुनाव

लोहरदगा। भंडरा प्रखंड क्षेत्र के मसमानो गांव के ढवठाटोली में बाल विकास परियोजना कार्यालय भंडरा के निर्देशानुसार सोमवार को ढवठाटोली आंगनवाड़ी सेविका पद के चुनाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका के चुनाव से पूर्व बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी विमला देवी ने चुनाव से संबंधित नियम एवं शर्तों को ग्राम वासियों के समक्ष पढ़कर सुनाया। जिसमें मुख्य रुप से बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होना चाहिए। आवेदन के समय आंगनबाड़ी सेविका का उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदिका पोषक क्षेत्र के साथ साथ गांव की बहू होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सेविका केंद्र के लाभान्वितो के उसी वर्ग से होनी चाहिए जिसका उस आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभान्वित में बाहुल्य हो। उन्होंने बताया कि पोषक क्षेत्र में सबसे ज्यादा केटेगरी वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। आंगनवाड़ी सेविका के चुनाव में तीन महिला दावेदारी की। जिसमें सरिता उरांव, सुप्रिया रानी एवं मयंती कुमारी शामिल थी। तीनों दावेदारों से फॉर्म भरवाया गया। जिसके पश्चात उनके कागजातों की जांच की गई। तथा पोषक क्षेत्र में रहने वाले वर्ग के लोगों के आधार पर पिछड़ा वर्ग के लोगों का अत्यधिक संख्या होने के कारण मयंती कुमारी का आवेदन स्वीकार करते हुए आंगनबाड़ी सेविका के पद के लिए चुनाव किया गया। दो अन्य दावेदार जो अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से थे, इसलिए 2 लोगों का आवेदन को अस्वीकार किया गया। मौके पर मुख्य रुप से भंडरा के प्रभारी सीडीपीओ विमला देवी, प्रवेक्षिका नीलम मिंज, मासमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, मासमानो पंचायत समिति सदस्य बिपता उरांव, राजकीयकृत उच्च विद्यालय मासमानो के प्रधानाध्यापक नूतन कुमार, मसमानो स्वास्थ्य उप केंद्र की एएनएम ज्योति हुरहुरिया, मासमानो ढवठाटोली निवासी मिस्टर एशिया के रनर अप रहे रवि गोप, देवेंद्र सिंह, लाल देवव्रत नाथ शाहदेव सहित गांव के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *