ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई

सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बुटी पंचायत ग्राम में बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुटी का स्थान्तरण को लेकर ग्रामीण खाता धारकों ने ग्राम प्रधान बलकु उराँव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुआ। आयोजित बैठक पंचायत मुखिया पार्वती कुमारी, उपमुखिया सुनील उराँव, पंचायत समिति सदस्य सुमंती उराँव एवं पुलिस पदाधिकारी गणेश यादव शस्त्र बल के साथ मौजूद थे। बताया जाता है कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुटी पंचायत में 30 वर्ष पूर्व से गांव के बीच में संचालित है और सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। परंतु कुछ बिचौलिया के कारण शाखा का स्थान्तरण किया जा रहा है। जो गांव से बाहर संचालित किया जाने की बात ग्रामीणों के बीच में आते ही ब्रांच अधिकारी के विरुद्ध रोष प्रकट किया। इस संदर्भ में ग्रामीण महिला सह पूर्व उपमुखिया शिला देवी ने कहा कि बुटी शाखा स्थान्तरण को लेकर 2017 में आवाज उठाया गया था। जिसपर गांव के अफजल अंसारी ग्रामीणों के साथ ब्रांच के आलाधिकारी को अप्रिय घटना होने की संभावना से अवगत कराते हुए स्थगित किया गया था। लेकिन आज उसी व्यक्ति के द्वारा ब्रांच मैनेजर के साथ मिली भगत कर स्थान्तरण किया जा रहा है। कहा कि इस संदर्भ में सांसद सुदर्शन भगत के माध्यम से जोनरल मैनेजर तथा जिला उपायुक्त डॉ0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण को समस्या से अवगत कराया गया था। जिसपर उपायुक्त द्वारा जायजा लेने की बात सांसद सुदर्शन भगत से हुई थी। परंतु इस मामला को लेकर किसी प्रकार से विभागीय कारवाई नही किया गया। जिससे ग्रामीण आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार को बुटी पंचायत भवन के समीप बगीचा में ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में बैठक कर ब्रांच स्थगित करने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही संबंधित विभाग को भी अवगत कराते हुए रोक लगाने के दिशा में कदम उठाया गया।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *