लोहरदगा। जिला नियोजनालय लोहरदगा कार्यालय परिसर में आयोजित भर्त्ती कैम्प के दूसरे दिन मंगलवार को दो नियोजक कंपनियों द्वारा युवक-युवतियों का साक्षात्कार विभिन्न पदों के लिए लिया गया। इस कैम्प में नियोजक कम्पनी आमधानी प्रालि, पुणे और परम स्किल्स प्रालि, पुणे ने भाग लिया। इसमें आमधानी प्रालि, पुणे ने साक्षात्कार में आये 11 युवक-युवतियों में से 04 को शॉर्टलिस्ट किया। वहीं परम स्किल्स प्रालि, पुणे की ओर से 26 युवक-युवतियों में से 14 का अंतिम रूप से चयन किया। आमधानी प्रालि, पुणे की ओर से प्रतिनिधि के रूप में राकेश सिंह और परम स्किल्स प्रालि, पुणे की ओर से सुनील द्वारा कैंडिडेट का साक्षात्कार लिया गया। भर्ती कैम्प का अंतिम दिन कल बुधवार को है। इस कैम्प में गुजरात की जयभारत मारुति लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 180, फिटर के 120, वेल्डर के 100, मशीनिष्ट के 110 पदों के लिए और पुणे की एके इंजीनियरिंग प्रालि द्वारा अप्रेंटिसशिप और ट्रेनी के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इस भर्ती कैम्प में नियोजन कार्यालय की ओर से यंग प्रोफेशनल प्रबीर गोप, रमित मिंज व अन्य उपस्थित थे।
नियोजक कंपनियों द्वारा युवक-युवतियों का साक्षात्कार विभिन्न पदों के लिए लिया गया
