लोहरदगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत मंगलवार को हुई। मंगलवार को जिला के कुल 09 परीक्षा केंद्रों पर आईआईटी, अन्य व्यावसायिक विषयों की परीक्षा संचालित की गई। जो पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रही। आज सभी केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली गयी। परीक्षा पहली पाली में परीक्षा सुबह 9ः45 बजे से दोपहर 1ः05 बजे तक संचालित हुई। आज के विषय में कुल 555 परीक्षार्थियों में से 540 उपस्थित और 15 अनुपस्थित रहे। अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा परीक्षा केंद्र राजकीय कृत चुन्नीलाल उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 555 परीक्षार्थियों में से 540 रहे उपस्थित
