सेन्हा । सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्र बनाया गया। साथ ही अरु 10 प्लस 2 विद्यालय प्रांगण में भी केंद्र बनाया गया है। जबकि परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण कन्या मध्य विद्यालय केंद्र में ही सुचारू रूप से मैट्रिक परीक्षा आरम्भ कराया गया। झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा मैट्रिक परीक्षा का प्रथम दिन वोकेशनल कोर्स एवं आईटी में कुल 39 छात्र छात्राओं ने फॉर्म भरा था। जिसमें सभी छात्र छात्राएँ परीक्षा में उपस्थित हुए। वही परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त हो जिसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह दंडाधिकारी रघुनंदन वैद्य को नियुक्त किया गया। जो अपने दायित्व का निर्वाह्न करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग से शांति व्यवस्था बहाल किया गया। केंद्राधीक्षक अभिषेक गौरव,सहायक मेराज आलम के अलावे शिक्षक,शिक्षिकाएँ तथा एस आई संतोष कुमार दल बल के साथ परीक्षा केंद्र में मुस्तैद नजर आए। केंद्राधीक्षक अभिषेक गौरव ने बताया कि मैट्रिक का आरम्भ परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहा और कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुआ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों ने दी मैट्रिक की परीक्षा
