लोहरदगा। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बांध टोली बगीचा के समीप से डेम टोली तक विशेष प्रमंडल लोहरदगा के तत्वधान में संवेदक जोधनरायन साहू द्वारा कराया जाना है। कार्य आरम्भ होने के पूर्व सरना रीति रिवाज से धरती पूजा शिवचरण पहान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेन्हा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की एवं पंचायत मुखिया धनवाज उराँव मुख्य रूप से उपस्थित हुए। धरती पूजन कार्यक्रम के पश्चात जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत मुखिया धनवाज उराँव ने पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस संदर्भ में संवेदक जोधनरायण साहू ने कहा कि विशेष प्रमंडल के सौजन्य से बंधाटोली एवं बरवाटोली मुख्य पथ से बगीचा के समीप डेढ़ किलोमीटर तक लाखों की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। वहीं जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा पीसीसी पथ निर्माण ने डेम टोली के ग्रामीणों की समस्या का निदान हो गया है। कहा कि वर्षों पूर्व से डेम टोली के ग्रामीण कीचड़ युक्त पथ पर चलने को मजबूर थे। खास तौर पर देखा जाए तो बरसता के मौसम में उन ग्रामीणों की समस्या पथ को लेकर काफी बढ़ जाता था। जिस पर पहल करते हुए उन ग्रामीणों की फरियाद को जिला प्रशासन पहल कर निदान करने के दिशा में कार्य किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश संवेदक को दिया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, पंचायत मुखिया धनवाज उराँव, शिवचरण पहान, अजय महतो दिनेश महतो सहित ग्रामीण मौजूद थे।
पीसीसी पथ निर्माण कार्य में संवेदक गुणवत्ता पर दें ध्यान : राधा तिर्की
