किस्को। झारखंड सरकार की ओर से आराज्य के वनों की रक्षा को लेकर आए दिन तरह-तरह के प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाता रहा है। परंतु लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड अंतर्गत खरकी पंचायत के कस्याडीह गांव से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित जंगलों में बेशकीमती सखुआ की पेड़ काटकर लकड़ी माफियाओं द्वारा तस्करी किया जा रहा है। विभागीय कार्रवाई की परवाह न करते हुए बेखौफ होकर जंगलों को उजाड़ने में लगे हुए। बता दें वन विभाग इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते दिखाई दे रही है। यही वजह है कि लकड़ी माफियाओं का मनोबल हमेशा बढ़ा हुआ रहता है। वन विभाग की गमगी व उदासीन रवैया के वजह से प्रत्येक दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित जंगल की कटाई लकड़ी माफियाओं द्वारा जोरो पर किया जा रहा है। इधर किस्को प्रखंड के पठारी क्षेत्रों में लकड़ी माफियाओं द्वारा इमारती लकड़ी की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। वन विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि लकड़ी माफियाओं के मंसूबे सफल होता रहा है। यदी वन विभाग इस पर कार्रवाई करते हुए जंगलों का भ्रमण तेज कर दे तो पेड़ों की कटाई थम सकता है।
किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों में लकड़ी माफियाओं का कहर जारी
