लोहरदगा। लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ मंगल दिवस पर बैठक कर योजना का समीक्षा पंचायत वार किया गया। मंगल दिवस बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा की पंचायत सचिव के निगरानी में पंचायत में आम बगवानी संचालित हो रहा है और कुछ होने को है। कहा कि संचालित आम बागवानी में अधिक से अधिक महिला सखी को जोड़ कर रोजगार प्रदान करें और कार्य करवाएं और महिला सखी को पौधा की रखवाली करने की जिमेवारी दें जिस पंचायत में बागवानी में महिला सखी नही है उस में महिला स्वयं सहायता समूह से महिला को सखी बनाए। नया चयनित बिरसा हरित ग्राम योजना से बागवानी में काम शुरू करें और नया योजना अधिक से अधिक पंचायत में लें और लोगों को काम दें मजदूरों को बाहर पलायन न करने दें। इसके लिऐ जागरुकता चलाए। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, पंचायत सचिव महीपाल उरांव, दुर्गा प्रसाद,आनंद सिंह, ओम प्रकाश साहू, रिजवान अंसारी आदि उपस्थित थे।
आम बागवानी में महिला सखी को दें रोजगार : बीडीओ
