केंद्रीय सरहुल पूजा के भव्य आयोजन को ले बैठक संपन्न

लोहरदगा। एमजी रोड स्तिथ झखरा कुंबा में केंद्रीय सरना समिति के तत्वाधान में समस्त आदिवासी संगठन के पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं की हुई बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सरना समिति के अध्यक्ष रघु उरांव ने की। बैठक में केंद्रीय सरहुल पूजा को भव्य एवं बेहतरीन बनाने को लेकर सभी संगठन के लोग बारी-बारी से अपने वक्तव्य रखें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा के दौरान डीजे रिकॉर्डिंग डांस नहीं किया जाएगा। शोभा यात्रा का रूट स्टेट बैंक होते हुए, मिशन चौक बरवाटोली होकर कचहरी मोड़ होते हुए, मैना बगीचा पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा‌। बैठक का संचालन फूलचंद उरांव, जिला महासचिव आदिवासी छात्र संघ द्वारा किया गया। मौके पर विनोद भगत, सुखदेव उरांव, सोमे उरांव, अरविंद उरांव, फूलचंद उरांव, विनोद उरांव , राधा तिर्की, लक्ष्मी भगत , शामिल उरांव, अनिल भगत, एतवा उरांव, शिवदयाल उरांव, बिरसा उरांव, सोमदेव उरांव, महादेव उरांव, प्रभात भगत, दुर्गा भगत, मनमत उरांव, रौना उरांव, फुलदेव उरांव, पंकज भगत, सुरेंद्र उरांव, राजमणि भगत, तारा उरांव, संदीप उरांव, सूरज देव उरांव, फुलकेश्वर उरांव समेत आदिवासी कॉलेज छात्रावास के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *