सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू निवासी सरफुल अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शाहिद अंसारी फांसी के फंदा से झूल आत्महत्या कर लिया। घटना का कारण दिमागी हालत ठीक नही होने की बात बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि शाहिद अंसारी गांव में पूर्व से मिलनसार युवक था। लेकिन बीते एक डेढ़ माह से आसपास के लोगों से या घर के सदस्यों से सही से बात चीत नही करता था। और खोया खोया रहता था। इसी दरमियान सोमवार देर शाम में अपने ही घर में फंसी के फंदा से झूल आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि खाना खाने के लिए शाहिद अंसारी को उठाने गया तो कमरा अंदर से बन्द पाया और आवाज देने के बाबजूद कोई जबाब नही मिला तो किसी तरह दरवाजा खोल कर कमरा के अंदर देखा तो फंदे से झूलता हुआ पाया। तब तक काफी विलम हो चुका था और उसकी मौत हो गया। घटना की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस मृतक के घर मंगलवार को पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा आत्महत्या की सूचना पर मृतक के घर पहुंच घटना का जायजा लिया गया। और घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा की युवक का दिमागी हालत ठीक नही होने के करण आत्महत्या कर लिया। मौजे पर सआनि जमशेद खान शस्त्र बल के मौजूद थे।