लोहरदगा । जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस दौरान होलिका दहन विभिन्न स्थानों पर किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कहीं पुरोहितो द्वारा तो कहीं पहान पुजारों द्वारा होलिका की पूजा अर्चना की गई. होलिका दहन कार्यक्रम में कई स्थानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी तो कई स्थानों पर होलिका दहन से पूर्व कीर्तन का भी आयोजन किया गया. होलिका दहन से पूर्व लोगों ने अपने जिले की सलामती की कामना भी की. शहरी क्षेत्र में होली का त्योहार धुम धाम से मनाया गया. इस वर्ष युवाओं की टोली में गजब का उत्साह देखा गया. होली के दिन क्या बूढ़े, क्या महिलाएं, क्या बच्चें सभी उत्साहित होकर सुबह से ही होली के रंग में रंगने को आतूर दिखे. सुबह से ही युवाओं की टोली गाजे बाजे के साथ विभिन्न चौक चौराहो में निकली और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की खुशियां मनायी. दोपहर बाद महिलाओं की टीम एक दूसरे के घरों में पहुंचकर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. दिन भर लोग होली के रंग में रंगे रहे. होली के त्योहार में किसी तरह शांति भंग ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती विभिन्न चौक चौराहो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में की गई थी. चौक चौराहो में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई. पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों से अपील किया जा रहा था कि जो लोग रंग से दूर रहना चाहते है उन्हें रंग न लगाए. त्योहार खुशी मनाने का दिन है. किसी तरह का विवाद में ना फंसे. लंबे समय से होली का त्योहार न मना पाने का लोगों में मलाल था. इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ लोग होली मनाएं. किसी से किसी तरह का कोई गिला शिकवा ना कर लोग रंगो का त्योहार होली पूरे धूमधाम के साथ मनाया.
लोहरदगा जिले में धूम धाम से मना होली का त्योहार, डीजे की धुन पर थिरके युवाओं की टोली
