लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्ग-8 में नामांकित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु संस्थानों की मान्यता संबंधित आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में निःशुल्क साईकिल वितरण हेतु प्रखण्डों से प्राप्त कुल 7439 छात्र-छात्राओं की सूची को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए छात्र-छात्राओं के निबंधन हेतु जिला के मान्यता प्राप्त कुल 25 संस्थानों की अनुशंसा की गई। बैठक में आईटीडीए परियोजना निदेशक अरविंद कुमार लाल, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
साईकिल वितरण हेतु 7439 छात्र-छात्राओं की सूची स्वीकृति
