लोहरदगा। जय श्री राम द्वारा बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री तथा सह मंत्री के आगमन पर सेन्हा प्रखंड में बैठक की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर सेन्हा प्रखंड में दीवार लेखन का काम शुरू किया गया तथा राम उत्सव पर भी चर्चा की गई। मौके पर जिला सह मंत्री रंजीत कुमार साहू, जिला बजरंग दल सहसंयोजक उज्जवल कुशवाहा, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष अजय महतो, मंत्री अजय सोनी, बजरंग दल संयोजक सुरेंद्र साहू सहित अन्य उपस्थित थे।