लोहरदगा। बलदेव साहू महाविद्यालय में 22 मार्च 2023 को सरहुल पूर्व संध्या प्राकृतिक महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सपरिवार सम्मिलित रहेंगे। महाविद्यालय के सक्रिय विद्यार्थी विनय उरांव अपने सहपाठियों के साथ प्राचार्य को कार्यक्रम को लेकर अनुमति पत्र दिए। अनुमति पत्र स्वीकार करते हुए प्राचार्य डॉ. एस केपी गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। मेरा आशीर्वाद है कि आप लोग इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से करें। वही इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ. शशि कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारा झारखंड का संस्कृति बहुत ही सुंदर है और महाविद्यालय में इस तरह का प्राकृतिक महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम को हम महाविद्यालय सपरिवार मिलकर मनाएंगे। राजनीति शास्त्र के एचओडी डॉ सुमन कुजुर ने कहा कि हमारा झारखंड का सांस्कृतिक लोक नृत्य, गायन-कला अपना एक अलग ही पहचान रखती है। इसमें लोग नाचते गाते खो जाते हैं, हमें अपने इस परंपरा को बचाए रखने की जरूरत है। विनय उरांव ने कहा कि 22 तारीख को सारे विद्यार्थीगन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तकि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल हो सके तथा महाविद्यालय का नाम रोशन हो सके। मौके पर प्रोफेसर अर्जुन लकड़ा, छात्र हरि भगत, सैफ अहमद, श्रुति कुमारी, अभिषेक कुमार, प्रीतम नायक इत्यादि विद्यार्थी गण मौजूद रहे।
सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम की ले विनय उरांव मिले प्रचार्य से, दिए अनुमिति पत्र
