लोहरदगा। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में आयोजित भर्त्ती कैम्प के तीसरे दिन बुधवार को नियोजक कंपनी जयभारत मारुति लिमिटेड, अहमदाबाद द्वारा युवक-युवतियों का साक्षात्कार ऑपरेटर पद के लिए लिया गया। कैम्प में नियोजक कम्पनी द्वारा साक्षात्कार में आये 36 युवक-युवतियों में से 18 को शॉर्टलिस्ट कर 10 लोगों का अंतिम रूप से चयन किया गया। भर्ती कैम्प में नियोजक कम्पनी की ओर से राहुल, नियोजन कार्यालय की ओर से यंग प्रोफेशनल प्रबीर गोप, रमित मिंज व अन्य उपस्थित थे।
36 युवक-युवतियों में से 10 लोगों का चयन किया गया
