लोहरदगा। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई। इसमें ओवरऑल प्राप्त आवंटन, व्यय और अव्यवहृत राशि की समीक्षा की गई। कस्तूरबा विद्यालयों में वर्ग 6-8 में रिक्त अंशकालिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। बैठक में समग्र शिक्षा अंतर्गत शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं के उपस्थिति की स्थिति की समीक्षा की गई। आदर्श विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया अंतर्गत मेधा सूची जारी करने, परीक्षा आयोजित किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा
