लोहरदगा । नीति आयोग के अवार्ड मनी से कुडू के जीमा पंचायत में लगने वाले मिल्क एवं डेयरी प्रोडक्शन यूनिट को लेकर एक आवश्यक बैठक जीमा, कुडू में जिला योजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लाभुक चयन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा एवम ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों को चुने जाने तथा इच्छुक लाभुकों का साक्षात्कार लिए जाने की प्रक्रिया की चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि लाभुक चयन के बाद उनकी एक समिति का गठन किया जाएगा। चयनित लाभुकों को अलग-अलग संस्थानों से ट्रेनिंग एवं एक्सपोजर विजिट करायी जाएगी। ग्राम सभा किया जाना आने वाले सोमवार को होना निर्धारित हुआ। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला पशूपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, डेयरी तकनीकी पदाधिकारी, स्वाति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
नीति आयोग की बैठक में लाभुक चयन प्रक्रिया को लेकर हुई चर्चा
