सांई नर्सिंग होम के आई यूनिट में एक दर्जन लोगों का हुआ सफल इलाज

लोहरदगा। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित चेकनाका के समीप सांई नर्सिंग होम के आई यूनिट में बुधवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के सौजन्य से डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक दर्जन आंखों के मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद इलाज एवं फेको विधि से सफलता पूर्वक लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इस मोतियाबिंद इलाज एवं फेको विधि से सफलता पूर्वक लेंस प्रत्यारोपण में आई सर्जन डॉक्टर लखन राठी, हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर एसके गुप्ता, आई तकनीशियन पूजा कुमारी, आयुष्मान भारत के स्टाफ राजू सिंह शामिल थे। जबकि डॉक्टरों और मरीजों की सहयोग में नीलू कुमारी, अनुराधा कुमारी, वर्षा कुमारी, सावित्री कुमारी, संदीप सिंह आदि शामिल थे। लाभान्वित होने वाले मरीजों में बिपता उरांव, बुदीयां उराइन, बिजय कुमार, ब्रजेश वर्मा, जमील अंसारी, लोकनाथ राम, जागेश्वर लेहरी, मंगरा उरांव, मदन मोदी, नेयामुद्दीन अंसारी, रामवृक्ष साहू, रंथु उरांव शामिल हैं। मौके पर साईं नर्सिग होम के प्रोपराइटर आशीष कुमार सिंह (पिंटू सिंह) ने कहा कि हमारे आई यूनिट के जरिए प्रतिदिन लगातार इस तरह के गरीब मरीजों को मोतियाबिंद इलाज एवं फेको विधि से सफलता पूर्वक लेंस प्रत्यारोपण का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत गरीब तबके के अलावे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी वरदान साबित हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि मरीजों को ग्रामीण क्षेत्रों से आई यूनिट तक लाने के लिए सुविधा भी दी जाती है। वाहन भी उपलब्ध कराये जाते हैं।आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण आंखों का इलाज नहीं करा पाते थे, लेकिन अब आयुष्मान भारत से इलाज आसान व बेहद सस्ता हो गया है।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *