लोहरदगा। जय श्रीराम समिति के द्वारा जगह-जगह भगवा झंडा लगाई गई। साथ ही कई सनातनी अपने घरों के छतो पर कसेरिया झंडा लगाना शुरू कर दिए। ज्ञात हो की आने वाला 22 मार्च को जय श्रीराम समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। उसी के मद्देनजर सभी सनातनी अपने अपने घरों के ऊपर केसरिया झंडा लगाना शुरू कर चुके है। इसके पूर्व सभी पदाधिकारी एवं संरक्षक की बैठक हुई। जिसमें शोभा यात्रा को लेकर कई रणनीति बनाई गई। संरक्षक राजेश महतो ने कहा जय श्रीराम समिति की शोभा यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। समिति की लोकप्रियता दूर दूर तक फैली है जो अपने आप में सनातन समाज के लिए गर्व की बात है। आगे कहा सभी सनातन समाज को शामिल होकर एकजुटता का परिचय देनी चाहिए। गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा जय श्रीराम समिति के द्वारा नववर्ष विक्रम संवत पर हो रहे शोभा यात्रा को लेकर दूर-दूर तक चर्चा हो रही है पहले ऐसा नहीं होता था, परंतु समिति के प्रयास से लोगो में जागरूकता आई और लोग शोभायात्रा में सज धज कर शामिल हो रहे है। घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाने एवं संध्या में दीप जलाने की परंपरा सभी सनातनयों के घरों में खुशी की लहर ला दिया मानो नववर्ष के दिन चारों ओर खुशियां ही खुशियां हैं। मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, ओम महतो, जिला महामंत्री अजय साहू, जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव, प्रदीप साहू, विक्की कसेरा, अनुज कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद, नगर अध्यक्ष दीपक साहू आदि लोग मौजूद थे।
22 मार्च को जय श्रीराम समिति द्वारा निकली जाएगी भव्य शोभायात्रा
