लोहरदगा। केन्द्रीय महावीर मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सनातन समाज के अगुआ, महावीर मंडल के संरक्षकों तथा विभिन्न अखाड़ा से आये हुए प्रतिनिधियों के द्वारा सर्वसम्मति से रोहित कुमार को एक बार फिर अध्यक्ष बनाया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की सहभागिता को सुदृढ करने के उद्देश्य से सेरेंगहातु के जगेश्वर साहू को महासचिव बनाया गया। एवं उपस्थित सभी सनातन समाज के प्रतिनिधियों ने विगत कार्यकाल में रोहित कुमार द्वारा किये गये कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। एवं कहा कि जिस सफलतापूर्वक बीते वर्ष केंद्रीय महावीर मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार द्वारा सनातन समाज को जोड़ने का काम किया गया था तथा रामनवमी त्योहार तको ऐतिहासिक रूप दिया गया था वह बहुत ही सराहनीय रहा है। इनके अगुवाई में मंगलवारी जुलूस से लेकर रामनवमी के दिन का जुलूस बहुत ही स्वर्णिम रहा है। इनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए हम सभी सर्वसम्मति से इन्हें पुनः अध्यक्ष बनाते है एवं आशा करते हैं कि इस बार का भी रामनवमी त्योहार इनके नेतृत्व में एक नया इतिहास बनाएगा तथा सफलता का मिशाल बनेगा। वहीं रोहित कुमार ने कहा कि प्राचीन काल से पूरे भारत मे भारतीय नववर्ष के शुभागमन के साथ माँ दुर्गे का नवरात्र व रामोत्सव मनाने की परम्परा हैऔर इस परम्परा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का सम्पूर्ण दायित्व केंद्रीय महावीर मण्डल के द्वारा निभाया जाता है। राम के काज को पूरा करना हम सनातनियों का धर्म ही नही बल्कि परमकर्तव्य भी है। हम अपने अथक प्रयास से सभी के सहयोग से रामनवमी त्योहार को सभी धर्मावलंबियों के आशानुरूप धूम धाम से मनायेंगे। वही नवनिर्वाचित महासचिव जागेश्वर साहू ने कहा कि आरम्भ से ही हर तीज त्योहार में ग्रामीणों की सहभागिता सरहानीय रही है, इस बार भी यह कोशिश होगा कि ज़िला के सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग रामनवमी जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों तथा अखाड़ों में आयोजित प्रतियोगिता में भी अपनी सहभागिता सभी अखाड़े के लोग सुनिश्चित करे। बैठक का संचालन चन्दन गोयल के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य संरक्षक ओम सिंह, अजय पंकज, मोहन दुबे, संरक्षक परमेश्वर साहू, राजकिशोर महतो, रितेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, निशीथ जायसवाल, ब्रज बिहारी प्रसाद, गुप्तेश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर प्रसाद अग्रवाल समेत ज़िला के विभिन्न अखाड़ों के सैकड़ो प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष बने रोहित, महासचिव जगेश्वर
