लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में जय श्री राम समिति की बैठक जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो की अध्यक्षता में की गई। आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव, जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी नितेश जयसवाल उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से नववर्ष विक्रम संवत को लेकर खास चर्चा हुई। जिसमें सभी लोगों ने भारी से भारी संख्या में 22 मार्च की शोभायात्रा में शामिल होने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव ने कहा नववर्ष विक्रम संवत के उपलक्ष पर 22 मार्च की शोभायात्रा सरना सनातन एकता की मिसाल बनेगी। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मौके पर विकास जयसवाल, नितेश मांझी, प्रेम कुमार मिश्रा, विकास पसवान, संजय पासवान, निर्मल मांझी, रामेश्वर मांझी, संतोष कुमार, मुकुलमनी मिश्रा, रुपेश कच्छप, बच्चन देव महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
नववर्ष के मौके पर 22 मार्च की शोभा यात्रा सरना सनातन एकता की मिसाल बनेगी : अनिल उरांव
