लोहरदगा। आदिवासी कर्मचारी समिति की बैठक समाहरणालय मैदान लोहरदगा में समिति के अध्यक्ष किशोर उरांव की अध्यक्षता में की हुई। बैठक में सरहुल खद्दी पूर्व संध्या समारोह हेतु चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि उक्त तिथि को आयोजित समारोह में सभी सदस्यगण अपने अपने परिवार के साथ पारंपारिक वेशभूषा एवं पारंपारिक वाद्य यंत्र के साथ शामिल होंगे। मौके पर मीडिया प्रभारी सुधीर उरांव ने कहै कि हम सरना आदिवासी पेड़ पौध को पूजा करते है, जिसे हवा पानी मिलत है। जिसमे जीवन शुद्ध हवा मिलत है। मौके पर बिफाई उरांव, विनोद कुमार उरांव, अभिषेक एक्का, धनंजय भगत, सत्यदेव भगत, सुमित उरांव, सुखदेव उरांव, अरविंद उरांव, सुनील मिंज, दिनकर टाना भगत सहित अन्य उपस्थित थे।
आदिवासी कर्मचारी समिति की बैठक में सरहुल खद्दी पूर्व संध्या को लेकर चर्चा
