लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में सेन्हा प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया है। मौके सेन्हा प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें ग्रामीणों से कई आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों पर भी चर्चा की गई।श्रीमती तिर्की ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निपटारा किया जाना अतिआवश्यक है। भ्रमण के दौरान समस्या निम्न हैं जैसे बुटी पंचायत के ग्राम जितिया टोली में अखड़ा निर्माण, मनीष उरांव के घर से बधुवा उरांव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोराम्बे की मरम्मती एवं चहारदीवारी निर्माण, सेन्हा बांध टोली में डीएमएफटी द्वारा निर्मित जल मीनार को चालू करवाना अति आवश्यक है। मौके पर देवकी उरांव, सुमति उरांव, सरोज उरांव, कुंती उरांव, सनिता लकड़ा, मनीष उरांव, केशवर उरांव, धनेश्वर उरांव सहित प्रकाश उरांव मौजूद थे।
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को ले डीसी से मिली जिला परिषद सदस्य
