सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बुटी पंचायत ग्राम में 35 वर्ष पूर्व से बैंक ऑफ इंडिया शाखा संचालित किया जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों के समन्वय स्थापित होने से सुचारू रूप से संचालित था। लेकिन ब्रांच स्थांतरण की बात पर ग्रामीणों के बीच बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रति रोष प्रकट होते देखा जा रहा है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बैठक कर गांव के बीचों बीच संचालित करने का निर्णय लेते हुए उपायुक्त डॉ0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण एल डी एम सांसद सुदर्शन भगत पूर्व विधायक रमेश उरांव को अवगत कराया गया। ग्रामीणों के बीच उतपन तनाव को देखते हुए एल डी एम एवं पूर्व विधायक रमेश उरांव बुटी ब्रांच पहुंच वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए ग्रामीणों की मन्तव्य मांगा गया। लेकिन ग्रामीणों की मंतव्य गांव के बीच मे संचालित करने की बात सामने आया परंतु बैंक द्वारा निर्गत किया गया आदेश के अनुरूप नही चलने की बात बताते हुए ब्रांच क्लोज करने की बात कही गई। वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने दो दिन का समय मांगते हुए विचार विमर्श करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों की ओपिनियन को सुनते हुए निर्णय लेने के लिए समय दिया गया है। मौके पर ग्राम प्रधान बलकु उरांव, उपमुखिया सुनील उरांव, ब्रांच मैनेजर प्रकाश तिर्की, मंटू साहू, ग्रामीण प्रेम कुमार मिश्रा, अशोक मांझी, रामकेश्वर सिंह, रितेश महतो, शिला देवी, सीता देवी, सरिता देवी सहित महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
ब्रांच स्थांतरण की बात पर ग्रामीणों की आक्रोश पर पहुंचे एलडीएम, लिया जायजा
