लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण व अन्य अतिथियों द्वारा शुक्रवार को जिला प्रशासन लोहरदगा के द्वारा निर्धारित रोजगार-सह-विकास मेला का आज समाहरणालय मैदान परिसर में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल दंडाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सासंद प्रतिनिधि अशोक यादव, सासंद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। पिछले एक वर्ष से युवाओं के लिए विभिन्न कार्य किये गए हैं। युवाओं के लिए कई योजनाएं सरकार के द्वारा चलायी जा रही हैं ताकि युवा इसका लाभ उठा सकें और अपने परिवार व समाज के लिए एक मूल्यवान धरोहर बन सकें। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन चलाया जा रहा है जो काफी आसान किश्तों पर मिलता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है। इसी प्रकार केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित की जा रही है। कृषि विभाग की ओर से भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी लाभ दिया जा रहा है। आईएचएम, रांची से जिला प्रशासन लोहरदगा का एमओयू हुआ है जिसमें एससीए योजनांतर्गत होटल प्रबंधन से जुड़े कोर्स उपलब्ध हैं। इसी तरह गृहणी महिलाएं जेएसएलपीएस से जुड़ कर स्वरोजगार कर सकती हैं। सिलाई से जुड़े कोर्स भी कर सकती हैं। जो युवा कम्प्यूटर का 3-6 माह तक कोर्स करना चाहते हैं वे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए अपना निबंधन करा सकते हैं। खेल विभाग द्वारा डे-बोर्डिंग के 3 कोच के लिए आवेदन लिया जा रहा है। जो खेल में करियर बनाना चाहते हैं वे जिला खेल प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ सकते हैं। होमी जहांगीर भाभा कोचिंग सेंटर में नीट व जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाती है। जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास युवाओं के लिए उत्थान के लिए किया जा रहा है। उम्मीद है कि युवा इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए एक नया अध्याय लिखेंगे। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2008 में इसी प्रकार का कार्यक्रम जिला के उपायुक्त द्वारा आयोजित किया गया था, उसी कार्यक्रम में सिविल सर्विसेज में जाने की प्रेरणा मिली। इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका लाभ युवाओं को उठाना चाहिए। युवाओं की ऊर्जा का इस्तेमाल अगर सही दिशा में किया जाय तो वे कहीं भी पहुंच सकते हैं। लोहरदगा जिला के युवाओं को मोटर मैकेनिक, होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स, खेल निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए कोच नियुक्त किये गए हैं। लोहरदगा जिला में सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग, मेडिकल की निःशुल्क तैयारी दी जा रही है। ऐसी सुविधाएं पहले सिर्फ बड़े शहरों में हुआ करती थी। आज युवावों को सद्भावना मंच के जरिये जोड़ा जा रहा है। उप विकास आयुक्त समीरा एस ने कहा कि इस रोजगार मेला में चौदह सौ से अधिक लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं। योजनाओं की जानकारी दी जा रही है इसका लाभ युवक-युवतियां उठाएं। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, चन्द्रशेखर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने भी संबोधित किया। रोजगार-सह-विकास मेला में कुल 31 स्टॉल विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए हैं। उपायुक्त और उप विकास आयुक्त द्वारा मेला में लगाये गए सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। वहीं उपायुक्त द्वारा सेन्हा के झखरा के सुख संपदा स्वयं सहायता समूह को भूमि संरक्षण अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गई। कार्यक्रम में युवक-युवतियों को विभिन्न विभागों के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी शिव पूजन राम द्वारा कृषि, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार द्वारा पशुपालन व गव्य विकास, प्रह्लाद कुमार द्वारा उद्यान, जिला सहकारिता पदाधिकारी एबी क्रांति द्वारा सहकारिता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित बेसरा द्वारा आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नारायण राम द्वारा कल्याण व समाज कल्याण विभाग, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह द्वारा खेल विभाग, जिला कौशल पदाधिकारी दिनेश भगत द्वारा कौशल व श्रम विभाग, आरसेटी निदेशक मयंक कुमार द्वारा आरसेटी प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी।
रोजगार-सह-विकास मेला का डीसी ने किया शुभारंभ
