लोहरदगा। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय में विद्यार्थियों को होमी जे भाभा कोचिंग सेंटर जिला विज्ञान केंद्र लोहरदगा के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर जानकारी देते हुए सेंटर के रसायन फैकल्टी दशरथ प्रजापति एवं गणित फैकल्टी नित्यानंद कुमार ने सेंटर और इसके माध्यम से जेईई और नीट की तैयारी के विषय में बताया। नित्यानंद कुमार ने बताया कि कैसे अपने पढ़ाई के स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सोचने के तरीके को बदलने के लिए कहा और भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि होमी जे भाभा कोचिंग सेंटर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के गणित एवं जीव विज्ञान के विद्यार्थियों को नि:शुल्क जेईई और नीट की तैयारी कराई जाती है। वैसे विद्यार्थी जो आगे इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे सेंटर में नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा की तैयारी के निमित्त भी सुझाव दिए। इस अवसर पर प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारण करने के लिए कहा ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। कार्यक्रम में रश्मि साहू, स्नेहा शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को अपने सोचने के तरीके को बदलने की जरूरत : नित्यानंद
