लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में तृतीय त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कला 11वीं में रोशनी उरांव ने प्रथम स्थान, रीना कुमारी ने द्वितीय स्थान और प्रेरणा तिग्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान 11 वीं में रिया कुमारी, ईशा कुमारी और सोनी उरांव क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को प्राचार्य उत्तम मुखर्जी द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और सारे विषयों को अच्छे से पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने जैक 11वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। परीक्षा प्रमुख रश्मि साहू ने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत परीक्षा की तैयारी के निमित्त अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा फल वितरण में प्रीति कुमारी गुप्ता, चेतना प्रिया, नीतू कुमारी, यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।
कला में रोशनी और विज्ञान में रिया प्रथम
