लोहरदगा/ सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सेन्हा पंचायत के नौदी ग्राम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा एवं कनीय अभियंता संजीत कुमार द्वारा आरसीसी पुलिया निर्माण स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मजदूरों से बात किया और गांव में काम करने को कहा। कहा की एससीए योजनामद से योजना का पुलिया निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के कहने के अनुसार किसानो का खेती से उत्पादन को आसानी से घर लाया जा सकता है और अरु सीमा को पथ जोड़ता है। जिसे लोगों को लाभ मिलेगा। नौदी अम्बा गढ़ा नाला में पुलिया नहीं होने से काफी परेशानी होता था. उन्होंने संवेदक रोहित साहू को कहा कि कार्य को समय सीमा के अंदर कार्य यथाशीघ्र बरसात से पहले पूर्ण करें। और सड़क का निर्माण कर जनता को दें। उन्होंने गांव में पीसीसी पथ का भी निरीक्षण किया साथ ही कहा कि विकास के कार्य में ग्रामीण सहयोग करें और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने में अहम भूमिका निभाई।स्थानीय लोगों को योजना में काम दें और साथ में मजदुरी का भुक्तान करें। मौके पर बीडीआ अशोक कुमार चोपड़ा, कनीय अभियंता सजीत कुमार, मितलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
पुलिया निर्माण कार्य में गति लाएं, समय से करें पूर्ण : बीडीओ
