सेन्हा। थाना क्षेत्र के बांकी नदी से बालू उठाव कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को सेन्हा थाना पुलिस ने जब्त कर थाना लाया। बताया जाता है कि थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को बालू उठाव को लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था। सूचना के आलोक में पुलिस कारवाई करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लाया। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन मामला में खनन अधिनियम के तहत कारवाई किया जाएगा। ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास में बालू उठाव कर गिरा रहे थे। उसके बाबजूद भी गाड़ी को प्रशासन द्वारा पकड़ा गया है। कहा कि एक तरफ सरकारी योजना क्षेत्र में संचालित कर मजदूर वर्ग को रोजगार मुहैया कराने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कारवाई किया जा रहा है।
अवैध बालू खनन व परिवहन मामले में एक ट्रैक्टर जब्त
