लोहरदगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद की अध्यक्षता में जिला कार्यालय लोहरदगा में रखी गई. जिसमें मुख्य रुप से संगठन को लेकर चर्चा की गई. एवं युवा मोर्चा कमेटी का गठन कर आए हुए नामों का केंद्रीय कमेटी को भेजा जायेगा. जिसमें अध्यक्ष के लिए अजय उरांव, उपाध्यक्ष के लिए सैफुल्ला अंसारी, सचिव के लिए अख्तर अंसारी प्रस्ताव में आया। सभी के नामों को केंद्रीय समिति को भेजा जायेगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी आने वाले चुनाव को लेकर पूरा तैयारी कर रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता ने संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने बूथ में बैठक कर बूथ स्तर पर लोगों को जोड़कर झामुमो को मजबूत करने का काम करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले 15 दिनों में सभी मोर्चा का गठन कर केंद्र कमेटी को भेजा जाएगा. बैठक में जिला सचिव केंद्रीय सदस्य समीद अंसारी, केंद्रीय सदस्य विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष तिवारी उरांव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश साहू, अजय उरांव, परवेज अंसारी, सजाद अंसारी, रूपेश कुमार, आशीष कुमार, मनोज कुमार, जफर इकबाल, संजु तुरी, लालू लोहरा, कौशल देवी, अनीता लकड़ा, उर्मिला कुमारी, सुषमा देवी, समरूदीन अंसारी, मंगल उरांव, प्रदीप उरांव, आशीष कुमार, दीपक कुमार, खुर्शीद अंसारी, अब्दुल अंसारी, राजकिशोर राम, विष्णु साहू, आमोद साहू, मोनू कुमार, प्रदीप साहू, अजय कुमार, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।
झामुमो युवा मोर्चा गठन को ले बैठक संपन्न, जल्द होगी बूथ स्तरीय सम्मेलन
