लोहरदगा। लोहरदगा जिले में पड़ रही गर्मी के बाद रविवार को मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं तेज हवा के साथ स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहाना होने के बाद स्थानीय व्यपारियो ने राहत की सांस ली है। रविवार सुबह से ही तेज हवा के साथ आसमान पर काले बादल छाये हुए थे। जिसके बाद एक ओर जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं हल्की हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। वही आम जनमानस में भी गर्मी से निजात पाने वाले के लिये ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया और मौसम सुहाना होने के बाद दोपहर के बाद सारा दिन काले बादल छाए रहे। ठंड बढ़ने से लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों से लिपटे दिखे। ज्ञात हो कि शनिवार की रात बारिश और ठंड़ी हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया हैं। जिसके बाद मौसम काफी ठंड़ा हो गया है. बीते दो दिनों से शाम को आंधी और बूंदाबांदी तो हो रही थी. इस बीच रविवार को कनकनी तेज रही। जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।
झिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, रविवार सुबह आसमान पर मंडराते रहे काले बादल
